अलीगढ़, अगस्त 18 -- देवदत्त गौतम-विमलादेवी स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह में दो छात्राओं को 5100-5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया भैंया (अलीगढ़),संवाददाता। शिक्षा में सफलता के लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी है। अनुशासन, छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें प्राप्त करने में मदद करता है। मेहनत, छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। यह बातें ग्राम भैंया में आयोजित देवदत्त गौतम-विमलादेवी स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व कॉर्डीनेटर उमेश गौतम ने कहीं। पिछले चार साल से वितरित की जा रही छात्रवृत्ति के वार्षिक समारोह में प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह ने कहा कि यह छात्रवृत्ति गांव भैंया निवासी और एनआरआई कौशलेश गौतम और उनकी पत्नी अंजू गौतम द्वारा अपने पिता और माताजी की स्मृति में प्रत...