सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- सीतामढ़ी। शिक्षा जगत में नवाचार व डिजिटल पहल की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में ' ई-शिक्षा' डिजिटल पत्रिका के सितंबर -अक्टूबर विशेषांक का लोकार्पण डायट भवन डुमरा में किया गया। पत्रिका का लोकार्पण डायट की प्रभारी प्राचार्या कुमारी अर्चना, पत्रिका की संपादक प्रियंका कुमारी, सह-संपादक अभिषेक वर्मा, तकनीकी संपादक अंशु कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज आदि ने संयुक्त रुप से किया। वहीं पत्रिका की एक प्रति तथा शिक्षकों द्वारा रचित पुस्तक ' शिक्षकों की कलम से' की एक प्रति डीएम रिची पांडेय को भेंट की गई। ई-शिक्षा टीम से संपादक प्रियंका कुमारी एवं सह-संपादक अभिषेक वर्मा ने पत्रिका के संबंध में डीएम से जानकारी साझा की। डीएम ने ई-शिक्षा पत्रिका टीम की सराहना की। मौके पर डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी व एसए...