रिषिकेष, नवम्बर 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा में संस्कृति और संस्कार बेहद जरूरी है। मानवता और राष्ट्र का उत्थान शिक्षा का मकसद होना चाहिए। शिक्षा किताबों के अलावा जीवन के अनुभव ज्ञान में वृद्धि कर संस्कार को भी बढ़ाने सहायक है। यह बातें उन्होंने गुरुवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटर नेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव 'अनुभूति' को संबोधित करते हुए कही। 'अनुभूति' थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू होकर मुख्यमंत्री ने खुद के छात्र जीवन के पलों को भी याद किया। कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी है। दुनिया की हर सभ्यता का उद्गम सनातन संस्कृति से ही हुआ है। लिहाजा, छात्र-छात्राओं में नवाचार और एआई के इस आधुनिक तकनीकी युग में ...