लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अनादि सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से मनोरमा श्रीवास्तव के लिखे एवं संदीप देव निर्देशित नाटक अब बस भी करो यार का मंचन राय उमनाथ बली प्रेक्षागृह में किया गया। नाटक ने सरकारी विद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार किया। कहानी की शुरुआत एक विद्यालय से होती है। जहां प्रधानाचार्य शासन का फरमान बताते हैं कि विद्यालय में सांस्कृतिक और खेल महोत्सव होना है। प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षक पैसा कमाने के गुणा भाग में लग जाते हैं। तभी माली बताता है कि विद्यालय में डीआईओएस औचक निरीक्षण के लिए हैं। मैदान में यादव जी बच्चों पर चिल्ला रहे हैं कि गणित की कक्षा में कोई क्यों नहीं है। तभी डीआईओएस और अन्य शिक्षक पहुंचते हैं और यादव जी को फटकारते हैं। पर सच का पर्दाफाश तब होता है जब एक छात्र ब...