गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से गोरखपुर मंडल के शिक्षकों का मंडलीय सम्मेलन मंगलवार को एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में आयोजित हुआ। सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का विषय 'शिक्षा पर पूंजीवाद का दुष्प्रभाव' था। मुख्य वक्ता वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. चितरंजन मिश्रा थे। जिन्होंने शिक्षा में निजीकरण के दुष्प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और संतुष्ट शिक्षक के समाज निर्माण में योगदान की बात की। संघ के प्रांतीय महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने संगठन के संघर्षों को उजागर किया और कहा कि शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा, विशेषकर जब तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं हो जाती। संगठन के अन्य नेताओं ने भी शिक्षा के क्...