रामपुर, नवम्बर 22 -- लखनऊ के योजना भवन में 20 नवंबर को शिक्षा में नवाचार ,प्रगति का आधार विषय पर राज्य स्तरीय कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में रामपुर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किला की शिक्षिका डॉ. तृप्ति माहौर ने किया प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा द्वारा किया गया था। अधिकारियों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचारपूर्ण शिक्षण-पद्धतियों, डिजिटल संसाधनों और भविष्य के शैक्षिक लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. तृप्ति माहौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों को स्वतंत्र, रचनात्मक और कौशल-सम्पन्न बनाना है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग सामग्री, क्षमता-आधारित मूल्यांकन और छात्र-केंद्रित कक्षा-प्रक्रियाएं शिक्षा को अधिक प्रभावी बना र...