पटना, अगस्त 29 -- जी लर्न लिमिटेड ने अपने माउंट लिटेरा जी स्कूल्स (एमएलजेडएस) नेटवर्क के तहत पटना के एक होटल में दो दिवसीय नेतृत्व और क्षमता-विकास कार्यक्रम 'एडुवर्स 3.0' का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्वी भारत के बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्यों के 22 स्कूल प्राचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शैक्षणिक नेताओं को एक मंच पर लाकर शिक्षण की श्रेष्ठ पद्धतियों और नवाचारी दृष्टिकोणों पर चर्चा हुई। इसमें लीडरशिप, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, नोवा पेडागॉजी, कक्षा अवलोकन और लर्नर-सेंट्रिक शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। माइक्रो-लर्निंग और फ्लिप्ड क्लासरूम पर इंटरैक्टिव कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं। एमएलजेडएस की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन एक समारोह के साथ हुआ, जहां एमएलजेडएस स्कूलों क...