फरीदाबाद, जनवरी 30 -- फरीदाबाद। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और टेक्नोलॉजी का समावेश होना जरूरी है। शिक्षण संस्थान भी चरित्र निर्माण पर फ़ोकस करते हुए विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य विकसित करें। राज्यपाल ने गुरुवार को फरीदाबाद के अल-फ़लाह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कहीं। यहां उन्होंने नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया और शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में लडक़ों से ज्यादा संख्या लड़कियों की है और आज जो सम्मानित हुए विद्यार्थी हैं उनमें भी लड़कियों की संख्या ज़्यादा है। लड़कियों को आगे बढ़ता देख अच्छा लगता है। आज हर क्षेत्र में लड़कियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पढ़ाई के साथ स...