संभल, दिसम्बर 6 -- शासन के निर्देश पर बुनियादी शिक्षा विभाग ने शत-प्रतिशत नामांकन बनाए रखने और ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत जनपद के सभी विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को छात्रों की निरंतर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएसए ने इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसए अलका श्यार्मा ने स्पष्ट किया कि कोई भी छात्र-छात्रा बीच में पढ़ाई न छोड़े, इसके लिए शिक्षकों को नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति पर नजर रखनी होगी। यदि कोई बच्चा लगातार अनुपस्थित मिलता है तो शिक्षक उसका पता लगाकर कारण जानेंगे और तत्काल अभिभावकों से संपर्क करेंगे। विशेष ध्यान कक्षा 8 पास छात्र-छात्राओं पर दिया जाएगा, ताकि वे हाईस्कूल में प्रवेश लेने से पहले पढ़ाई न छोड़ें। विभाग का लक्ष्य है कि कक्षा 8 के बाद सभी बच्च...