देहरादून, सितम्बर 24 -- एनईपी 2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड रोजगार मेलों के जरिए राज्य में सुनिश्चित किया जा रहा है प्लेसमेंट देहरादून, मुख्य संवाददाता। सीएम आवास में बुधवार को उत्तराखंड सीएसआर डायलॉग का आयोजन हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार को उत्तराखंड में लगातार काम किए जा रहे हैं। रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला भी उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार को लगातार काम कर रही है। क्वालिटी एजुकेशन के लिए सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की गई हैं। राज्य में पहली बार 12 वीं के व्यावसायिक छात्रों के लिए रोजगार मेलों का आयोजन ...