लखनऊ, नवम्बर 20 -- विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 के प्लेटफार्म पर शिक्षा विभाग ने अपना विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया है। योजना भवन में गुरुवार को 'शिक्षा में नवाचार, प्रगति का आधार-विकसित उत्तर प्रदेश @2047' विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिक्षा व्यवस्था में हुए हालिया सुधार की जानकारी दी गई। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक पार्थसारथी सेन शर्मा ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश का सपना पूरा करने के लिए शिक्षा को पारदर्शिता, गुणवत्ता, समान अवसर और नवाचार के आधार पर पुनर्गठित करना होगा। उन्होंने शिक्षकों के प्रशिक्षण, वैश्विक स्तर की शिक्षण पद्धति और कोर लर्निंग आउटकम्स में सुधार को शिक्षा सुधार यात्रा का मुख्य स्तंभ बताया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने कहा कि यह वह दौर है जहां तकनीकी हस्तक्षेप, डिजिटल कंटेंट, कौशल-आधारित शिक्षण औ...