मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा में कला का समावेश सीखने और सर्वांगीण विकास का माध्यम बनता है। कला विहीन जीवन उदासीन होता है। इसलिए हमें कला को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए। ये बातें बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग में आयोजित जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्राचार्या अनामिका कुमारी ने कहीं। कार्यक्रम एनसीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्राचार्या ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यालय के बच्चों के अंदर जीवन कौशल, नैतिक मूल्य, बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय कल्याणी नगर क्षेत्र, मध्य विद्यालय गोखलपुरी, उमवि कन्हॉली डीह मुश्हरी, चैपमन उमवि, मध्य विद्यालय मिठनपुरा, हरिहर नारायण कन्या मध्य विद्यालय...