देहरादून, जुलाई 14 -- फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर-स्कूल डिबेट प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर का आयोजन सोमवार को राजा राम मोहन राय एकेडमी में किया गया। जिसमें छात्रों ने शिक्षा में एआई विशेषाधिकार प्राप्त और वंचित छात्रों के बीच की खाई को बढ़ाएगा विशष पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि सनराइज एकेडमी कि प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, मंथन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मार्टिन पॉसन और प्रिंसिपल भारती विश्नोई ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान गीतांजलि आर्य, स्वरलीन कौर और संदीप कुमार प्रतियोगिता के निर्णायक थे। इसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी, विनबर्ग-एलेन स्कूल, मसूरी, सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हाई स्कूल देहरादून, कैम्ब्रियन हॉल, देहरादून, मार्शल स्कूल, देहरादून, सेंट थॉमस कॉलेज, देहरादून, द हे...