लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षा मित्र से शिक्षक बने अध्यापकों को भी पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 28 मार्च 2005 से पूर्व जिन शिक्षा मित्रों की नियुक्ति हुई थी, जो शासन के विभिन्न शासनादेशों का अनुपालन करते हुए समय-समय पर हुई विभिन्न शिक्षक भर्तियों के माध्यम से शिक्षक बने हैं, उन सभी लोगों की पूर्व सेवा(शिक्षा मित्र) को जोड़ते हुए शासन उन्हें भी पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी करें। रविवार को लखनऊ में संगठन के प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में बताया गया कि प्रदेश 37 से अधिक जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा आवेदन के लिए आदेश तो जारी किए गए हैं परन्तु शासन से स्पस्ट आदेश नहीं होने से शेष लगभग 38 जिला...