हरदोई, नवम्बर 13 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के उत्तरकोध गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षा मित्र के घर से जेवरात और नकदी चोरी कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित राम किशोर पुत्र जीत बहादुर ने बताया कि देर रात करीब दो बजे चोर छत के रास्ते जीने से नीचे उतरकर घर में दाखिल हुए। उस समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। सुबह उठने पर जब घर में बिखरे कपड़े और खुली अलमारी दिखाई दी तो हड़कंप मच गया। चोर दो जोड़ी पायल, बिछिया, गले का लॉकेट, सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, सोने का पेंडेंट और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि जल्द ही चोरों का...