लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने ग्रीष्मावकाश के दौरान बीते 21 मई से 10 जून तक जूनियर हाईस्कूलों व कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित समर कैंप के दौरान ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय भुगतान के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। शासन की ओर से इसके लिए एक करोड़ 51 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि गैर वेतन मद में दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 21 मई से समर कैंप लगाया गया था। उसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया गया। इसमें शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने बच्चों को नई चीजें सिखाने और कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके सहयोग से गर्मी की छुट्टियों में बच्चों ने दस दिन तक विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। पिछले दो मा...