लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षा मित्रों ने मानदेय में वृद्धि करने तथा आयुष्मान कार्ड की सुविधा की अपनी मांग को फिर से दुहराया है। शिक्षा मित्रों के संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने व उनके समक्ष अपनी वाजिब मांग रखने के लिए समय देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह से बताया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 1.43 लाख शिक्षामित्रों का पिछले 8 वर्षों से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है। संगठन द्वारा मानदेय की वृद्धि के लिए प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों /अधिकारियों के माध्यम से अपनी समस्या को प्रदेश सरकार तक रखने का प्रयास किया गया, जिस पर समय-समय पर आश्वासन भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिस कारण दिन-प्रतिदिन शिक्षा मित्रों...