सिद्धार्थ, जुलाई 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद के भी शिक्षा मित्रों ने काला दिवस मनाया। जिला मुख्यालय के बुद्धा पार्क में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आए निर्णय की जानकारी के बाद भारी संख्या में शिक्षा मित्र साथी छोड़कर इस दुनिया से चले गए। इसके बाद से कार्यरत शिक्षा मित्र भी अवसाद में जी रहे हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात बिंदुओं का ज्ञापन बीएसए शैलश कुमार को सौंपा गया। शुक्रवार को आयोजित प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र विगत 25 वर्षो से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षा मित्र स्नातक, बीटीसी उत्तीर्ण हैं। मंहगाई के इस दौर में शिक्षा म...