बलिया, जून 19 -- बलिया, संवाददाता। मई माह का मानदेय नहीं मिलने से नाराज शिक्षा मित्रों ने बुधवार को बीएसए मनीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी समस्यायों से अवगत कराया तथा मानदेय उपलब्ध कराने की मांग किया। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बीएसए को बताया कि राज्य सरकार की ओर से चार जून को ही सभी जनपदों को मानदेय भुगतान के लिए बजट भेज दिया गया है। अधिकांश जिलों में भुगतान भी हो चुका है, लेकिन यहां बजट आने के करीब एक पखवारा बाद भी पिछले माह का मानदेय नहीं मिल सका है। इसके चलते शिक्षा मित्रों को मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षा मित्रों की समस्या को देखते हुए मानदेय भुगतान में देरी नहीं करने का अनुरोध किया। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि विभागीय लेखाकार पिछले माह रिटायर हो गये,...