बाराबंकी, सितम्बर 15 -- असन्द्रा। शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि व कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की गई। इस घोषणा से शिक्षामित्रों में खुशी का माहौल है। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के नईसड़क तिराहा स्थित राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के घर पहुंचकर रविवार को सीएम को सम्बोधित आभार पत्र सौंपा है। संघ ने जल्द से जल्द शासनादेश जारी करने अपील की। पत्र में आर्थिक सहायता के लिए भी अनुरोध किया है। इस मौके पर जिला स्तर के पदाधिकारी में रामशंकर राठौर, अनिल शर्मा, विनोद कुमार वर्मा, चंद्र मौली द्विवेदी, धीरेन्द्र यादव व संजय शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...