गोंडा, जुलाई 25 -- गोंडा, संवाददाता। जिला पंचायत टीन शेड में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने काला दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन निरस्त हो जाने के कारण प्रदेश के लगभग 10 हजार शिक्षामित्र अवसाद के कारण दिवंगत हो गए। जिसको लेकर काला दिवस के रूप में 2017 से प्रतिवर्ष 25 जुलाई को मनाते हैं। शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर विद्यालय में सांकेतिक हड़ताल पर रहे। लोगों ने अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को सौंपा। जिसमे उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र के समस्या निस्तारण की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ...