बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश के बीटीसी, टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण हुए लगभग 50 हजार शिक्षा मित्रों ने उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा अध्यापक संशोधन सेवा नियमावली 2019 की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अपनी सेवा को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की है। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन बदायूं ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें यह मांग की गई है कि जैसे उत्तराखंड ने बीटीसी, टीईटी, सीटीईटी को आधार मानकर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियमित किया गया है। वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी यह लाभ दिया जाए। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन बदायूं के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्र वर्ष 2001 से प्राथमिक विद्यालयों में संतोषजनक शिक्षण कार्य कर रहे हैं व एनसीटीई के मानकों के अनुरूप ...