रुडकी, मार्च 13 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान जनपद हरिद्वार के शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए पत्र सौंपा है। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान एवं जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने संघ के प्रदेश नेतृत्व के साथ शिक्षा महानिदेशक से मिलकर हरिद्वार के शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए वार्ता की। शिक्षा महानिदेशक ने उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...