रिषिकेष, जुलाई 10 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में प्रथम अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी बताये गये। वक्ताओं ने शिक्षा को मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती तोहफा बताया। गुरुवार को कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदल देती है। अच्छे संस्कार की मनुष्य के जीवन का सार है। शिक्षा का असली चेहरा चारित्रिक ज्ञान भी है। माता पिता और शिक्षकों कर्तव्य होना चाहिए कि वह बच्चों को सच्चाई के मार्ग पर चलने को प्रेरित करें। विद्यालय छात्रों को उनकी रुचियां एवं क्षमताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयत्न करता है। जिससे छात्रों के अंदर रचनात्मक सोच का विकास हो। विद्यालय के शिक्षक आशीष चौहान न...