कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) कोडरमा झारखंड द्वारा रविवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजधानी सहित राज्य एवं कोडरमा जिले में संचालित बी.आर. स्कूल में उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने कहा कि "झारखंड के लिए यह बेहद दुर्भाग्य की बात है। वे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे थे। उनका कार्यकाल भले ही छोटा रहा हो, परंतु उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका निधन राज्य एवं समाज ...