कोटा, दिसम्बर 17 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जमीन पर बैठकर खाना खाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडयो में मंत्री दिलावर जमीन पर बैठे हैं, उनके चारों तरफ कई आदमी-औरतें बैठी हैं और वो बड़े चाव के साथ बाजरे की रोटी और आलू पालक की सब्जी खा रहे हैं। इस बीच कहते हैं- मेरी घरवाली को ट्रेनिंग दे देगा कोई... दरअसल मंत्री महोदय एक मजदूर के टिफिन का खाना खा रहे होते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का है।बाजरे की रोटी और आलू पालक की सब्जी दिलावर अचानक मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंच गए और उनके साथ योजनाओं की जानकारी लेने लगे। इस दौरान दिलावर ने मनरेगा श्रमिकों से भोजन की मांग भी कर दी। उन्होंने देसी अंदाज में कहा कि 'अरी बणा मुंह तो रोटी खाबा आयो छू री, ...