नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शकूरबस्ती विधानसभा में सरस्वती विहार के सी ब्लॉक सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय और रानीबाग के राजकीय उच्चतर सह शिक्षा विद्यालय में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के साथ संवाद भी किया। मंत्री ने बताया कि वह विधायकों की शिकायत पर स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। स्कूलों के स्वीमिंगपूल जर्जर हालत में हैं। 2018 में 2.5 करोड़ की लागत से प्रति स्वीमिंगपूल बनाया था, लेकिन सात साल बाद भी यह प्रयोग में नहीं हैं। न तो इन स्वीमिंग पूल में पानी की व्यवस्था है और न ही इनके निर्माण में अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है। इसी तरह रानी बाग के स्वीमिंगपूल के नीचे का फर्श उखड़ रहा है। साथ ही, आस-पास लगाई गई टाइल्स भी निकल रही हैं। उन्होंने मौके पर ही शिक्षा निदेशक...