गोपालगंज, जून 6 -- कटेया, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को भोरे विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी मतदाताओं से सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोई मंत्री व विधायक नहीं हूं। मैं तो आपका सेवक हूं, आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। मुझे जितना बन पड़ेगा, सेवा करता रहूंगा। भोरे विधानसभा को एक विकसित एवं आदर्श बनाने का हर पल प्रयास करूंगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में हजार करोड़ से ऊपर की चल रही योजनाओं का विवरण दिया। साथ ही उन्होंने आश्वासन एवं विश्वास दिलाया कि ऐसी तमाम योजनाओं को भोरे क्षेत्र में लाऊगां,जिससे चौमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि सारी सुविधाएं यहीं मिले,आप भयमुक्त होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली ,सड़क महिला सशक्तिकरण एवं स...