देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भावी उप शिक्षा अधिकारियों को छात्र हित में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किए जाने के संबंध में टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को भविष्य में उच्च स्तरीय पदों पर कार्य करने की संकल्पना को लेकर अभी से काम करने की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आवासीय विद्यालय खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक माह के विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए संसाधन व्यवस्था किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्यालय में भवन, पानी , विद्युत, शौचालय, फर्नीचर, किताबें एवं शिक्षक जैसे सात महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराते हुए मनोयोग से काम करना होगा। लोकत...