मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने गुरुवार को माध्यिमिक शिक्षा परिषद की चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेकर आशीर्वाद लिया। पूजन अर्चन करने के बाद राज्यमंत्री सीधे यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए निकलीं। छानबे ब्लाक के अकोढ़ी स्थित महेश महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जा पहुंची। जहां इंटरमीडिएट के छात्रों की चल रही भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा कार्य का अवलोकन किया। केंद्र के तीन कक्ष में परीक्षा चल रही थी। तीनों कक्ष में पहुंच शिक्षा मंत्री ने परीक्षार्थियों से बात कर केंद्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति की निरंतरता के ...