जमशेदपुर, जून 28 -- हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच से की गई घोषणा के अनुसार झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को आईसीएसई की नेशनल टॉपर शांभवी जायसवाल को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जमशेदपुर परिसदन में मंत्री ने शांभवी को यह चेक सौंपते हुए भविष्य में हर तरह की मदद सरकार की ओर से सुनिश्चित कराने को लेकर आश्वस्त भी किया। 25 जून को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शहर के बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसमें आईसीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बनी लोयोला स्कूल बिष्टूपुर की छात्रा शांभवी जायसवाल भी प्रतिभा सम्मान लेने पहुंचीं...