नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में रूसा परियोजना के तहत हाइड्रोपोनिक्स और बायोफ्लॉक तकनीक का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को ऑनलाइन लोकार्पण किया। हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से मिट्टी के बिना पौधे उगाने की तकनीक है। जिसमें पानी और पोषक तत्वों के घोल का उपयोग किया जाता है। बायो फ्लॉक मछली पालन की एक तकनीक है, जिसमें माइक्रोबियल जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है और विषाक्त पदार्थों को उपयोगी उत्पादों में परिवर्तित किया जाता है। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हाइड्रोपोनिक्स और बायो फ्लॉक तकनीक उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि युवा इन तकनीकों का उपयोग करके कृषि उत्पादन में बेहतरी ला सकते हैं। इस दौरान कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. ...