घाटशिला, अप्रैल 7 -- पोटका, संवाददाता। ओल चिकी शताब्दी वर्ष 2025 के अवसर पर प्रखंड के चेमाइजुरी गांव में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ओल चिकी लिपि की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया गया। कार्यक्रम में भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर केरूआडूंगरी पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू को ओल चिकी लिपि के लिए आंदोलन में विशेष योगदान और प्रचार-प्रसार में उनके असाधारण योगदान के लिए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया राइटर एसोसिएशन, ओल चिकी हूल बैसी, झारखंड माझी परगना महल सहित कई संगठनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 4 जुलाई 2023 के ओल चिकी आंदोलन में विशेष योगदान और केस दर्ज होने के बावजूद अपने संघर्ष को जारी रखने वाले योद्धाओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रद...