रांची, मई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में आरंभ की गई योजना के अंतर्गत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यलय के मानवशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय सागर मिंज की असुर जनजाति पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री असुर: द आयरन स्मेल्टर्स ऑफ झारखंड के पोस्टर का लोकार्पण शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया। यह फिल्म असुर जनजाति की सदियों पुरानी, अब विलुप्तप्राय हो रही लोहे गलाने की पारंपरिक तकनीक पर केंद्रित है। डॉ मिंज की ओर से प्रस्तुत अनुसंधान प्रस्ताव को विभागीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद छह माह की अवधि में यह डॉक्यूमेंट्री पूरी की गई। यह फिल्म आदिवासी समाज की समृद्ध ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करती...