धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम के एक अगस्त को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विशिष्ट अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक दिन पहले यानी कि 31 जुलाई को ही धनबाद पहुंचेंगे। 31 जुलाई की शाम दुर्गापुर एयरपोर्ट से धनबाद पहुंचने के बाद शाम 6 बजे के लगभग आईआईटीयन के साथ रूबरू होंगे। संस्थान के डेवलपमेंट समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे। संस्थान के ही गेस्ट हाउस के वीआईपी सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। शहर के गणमान्य से मुलाकात करेंगे। एक अगस्त की सुबह आईआईटी के विभिन्न लैब व इनोवेशन सेंटर का भ्रमण करेंगे। विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ हिस्सा लेंगे। समारोह खत्म होने के बाद राष्ट्रपति के साथ ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे। बताते चलें कि एक अ...