देहरादून, जुलाई 31 -- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को जनसेवा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में नवाचारी प्रयोगों के लिए नई दिल्ली में 'भारत युवा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की ओर से उन्हें यह सम्मान तेलंगाना के राज्यपाल विष्णुदेव वर्मा ने प्रदान किया। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि यह मेरे जीवन का अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक क्षण है। यह सम्मान मुझे सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास और समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस तरह के सम्मान युवाओं को सृजनशील, कर्तव्यनिष्ठ और समाज हित में सक्रिय रहने की प्रेरणा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...