धनबाद, अगस्त 3 -- सिजुआ। तेतुलमारी शक्ति चौक पर शनिवार को शहीद शक्तिनाथ महतो के जयंती समारोह में टुंडी विधायक सह सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मृत्यु की घोषणा के बाद कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया। झामुमो सहित स्मारक समिति के सदस्यों के अलावा विधायक मथुरा ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा भी की गई। बाद में विधायक मथुरा ने खुद अपना बयान सोशल मीडिया पर डाला। जिसमें शिक्षा मंत्री की मौत होने की खबर को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बयान के आधार पर उन्होंने यह घोषणा की थी। लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोई मौत होने की बात कर रहा है तो कोई अफवाह होने की बात मान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...