पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़िया। झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। विधायक ने अपने शोक संदेश में बताया कि उनके निधन की खबर सुनकर मन व्यथित है। उनके साथ काम करने का सौभाग्य मुझे कई अवसरों पर मिला। जहां मैने उनकी सादगी, लगन और जनसेवा के प्रति समर्पण को बहुत करीब से देखा। वे केवल मेरे सहकर्मी ही नहीं बल्कि मित्रवत भी थे। जो हमेशा अपने सहयोगियों का हौसला बढ़ाते थे। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को ईश्वर इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...