रांची, अगस्त 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के लिए यह अत्यंत दुखद समाचार है और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बड़े ही व्यवहारिक, कोल्हान के सबसे बड़े और आदिवासी समाज के प्रख्यात नेता थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। वह लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे थे। डॉक्टरों से संपर्क में थे, लेकिन अंततः हम यह संघर्ष हार गए। उनके साथ बिताए गए हर पल सदा स्मरणीय रहेंगे। वे सरल स्वभाव के, कर्मठ और जनसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित नेता थे। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री और घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का निधन अत्यंत...