पौड़ी, अक्टूबर 26 -- विकास खंड पौड़ी के गगवाड़स्यूं घाटी के सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत करेंगे। मंदिर समिति ने शिक्षा मंत्री को निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वहीं, मेले में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के भी शिरकत करने की संभावना है। गगवाडस्यूं घाटी के बलोड़ी गांव में स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर में 1 से 5 नवंबर तक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जाता है। घाटी के 34 गांवों के ग्रामीण सामूहिक जिम्मेदारी के साथ इस महोत्सव को सफल बनाते आ रहे हैं। इस वर्ष यहां 10वां मेला होने जा रहा है। सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर समिति बलोड़ी लगातार अतिथियों को निम...