मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस प्रोत्साहन के तहत ई-सेल को वित्तीय सहायता, संसाधनों तक बेहतर पहुंच और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशालाओं व ट्रेनिंग कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे ई-सेल के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी, जिससे क्षेत्र के छात्रों को उनके इनोवेटिव आइडियाज को साकार करने का मंच मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ई-सेल ने हाल के वर्षों में छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने, नवाचारों को प्रोत्साहन देने और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है। इसमें उद्यमिता कार्यशालाएं, हैकाथॉन, उद्योग विशेषज्ञों के साथ से...