अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने मंगलवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूल में लैब, पुस्तकालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही छात्रों के साथ भी चर्चा की। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से गठित निरीक्षण टीम वरिष्ठ आईएएस व उप सचिव शिक्षा मंत्रालय ईरा सिंघल के नेतृत्व में स्कूल में पहुंची। एनसीसी कैडेट की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...