चम्पावत, मार्च 8 -- शिक्षा भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक सुरेश पांडेय (81) का निधन हो गया है। ब्रेन हेरमेज होने से उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बीते शुक्रवार को दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को चम्पावत के ताड़केश्वर घाट में किया गया। सुरेश पांडेय आपात काल के दौरान आठ माह तक हल्द्वानी और बरेली जेल में रहे उन पर मीसा और डीआईआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उनके निधन पर पूर्व जिला संघ चालक डा. देवीदत्त जोशी, अमरनाथ वर्मा, चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, अमरनाथ सक्टा समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...