मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर के आदर्श वाटसन प्लस टू विद्यालय परिसर में बन रहे शिक्षा विभाग के बहुप्रतीक्षित शिक्षा भवन में इस माह के अंत तक शिक्षा विभाग के सभी संभागीय कार्यालयों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव संबंधी कार्यों में लगातार भवन का उपयोग होने से शिफ्टिंग प्रक्रिया में काफी विलम्ब हुआ, लेकिन अब विभाग ने सभी तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। लगभग 4 करोड़ 43 लाख 80 हजार रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह नया भवन जिले में शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों का केंद्रीकृत केंद्र बनेगा। ज्ञात हो कि भवन निर्माण की प्रक्रिया अपने शुरूआती चरण से ही विवादों में रही थी। विभाग द्वारा बिना विधिवत एनओसी प्राप्त किए ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर लेने पर अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों...