भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददता जिला शिक्षा कार्यालय के संचालन के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय के निकट तैयार हो रहे शिक्षा भवन का अबतक 80 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। भवन का सिविल वर्क पूरा हो गया है। इसके इंटीरियर, खिड़की, दरवाजे समेत अन्य कार्य अभी भी जारी हैं। जिला शिक्षा कार्यालय ने उम्मीद जताई थी कि विधानसभा चुनाव के बाद चार तल के शिक्षा भवन का काम पूरा हो जाएगा। मामले पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन ने बताया कि शिक्षा भवन का कार्य 20 प्रतिशत अभी भी शेष है। इसके फ्रंट में शीशे लगेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर कई काम शेष है। इस वर्ष के अंत तक भवन तैयार हो जाएगा। भवन तैयार होने के बाद यहां पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत पांच डीपीओ के कार्यालय संचालित होंगे। यहां पर योजना व लेखा, एसएसए, स्थापना, माध्यमिक शिक्षा, एमडीएम कार्यालय के ...