अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की टीईटी पात्रता अधिनियम के विरोध में ज्ञापन और प्रदर्शन की तैयारी मुकम्मल हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में 16 सितंबर को अपराह्न 2:30 से शिक्षक एकत्र होंगे। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,मंत्री चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी है। यह जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं मया ब्लॉक के नवनिर्वाचित मंत्री ओम प्रकाश यादव ने दी। दूसरी ओर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट की ओर से मंगलवार को शिक्षा भवन पर मंडलीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि संगठन के प्रदेश...