गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- - बेसिक शिक्षा विभाग हर साल लगाता है कैंप, फिर भी नहीं बन पाते आधार गाजियाबाद, गुलशन भारती। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले साढ़े पांच हजार से अधिक बच्चे आधार कार्ड नहीं होने के चलते सरकारी रिकॉर्ड में नहीं हैं। इसके चलते इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। आधार के अभाव में हर वर्ष हजारों बच्चे योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। असल में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दाखिले के बाद प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। पोर्टल पर जितने बच्चे पंजीकृत होंगे, उसी के अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाता है। वहीं, जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं हो सकता। इसके चलते पात्र होते हुए भी हर साल बड़ी संख्या में बच्चे योजनाओं से वंचित रह जाते ह...