बरेली, जुलाई 4 -- स्कूलों के विलय के आदेश के विरोध में शिक्षक शुक्रवार को गांधी उद्यान से बाइक रैली निकालेंगे। शिक्षकों का कहना है कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो लखनऊ तक प्रदर्शन होगा। उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने बताया कि 50 से कम बच्चों वाले स्कूलों को दूसरे स्कूल में विलय करने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए शासन ने गांव वालों, ग्राम प्रधान आदि से सहमति लेने को कहा है। मगर अधिकारी शिक्षकों से जबरन सहमति लेने का दबाव डाल रहे हैं और इसके चलते समायोजन ट्रांसफर वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। सबसे खराब स्थित भुता ब्लॉक की है। इसके विरोध में विभिन संगठन शिक्षकों के साथ ट्रेड यूनियन सामाजिक संगठन और छात्र संगठनों ने शिक्षा बचाओ मोर्चा का गठन किया है। यह मोर्चा शुक्रवार को सामूहिक रूप से गांधी उद्य...