देवघर, अगस्त 19 -- देवघर। चांदडीह वृद्धा आश्रम में मंगलवार को इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिए प्रौढ़ शिक्षा अभियान की शुरुआत की गई। इसके साथ ही जो निरक्षर हैं, उनको साक्षर बनाने का बीड़ा क्लब द्वारा उठाया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा व सचिव कंचन मूर्ति साह ने बुजूर्गों को प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है, हम किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते हैं। प्रौढ़ शिक्षा एक ऐसा मंच है, जो उन लोगों को पढ़ने का मौका देती है, जो किसी कारणवश उचित समय पर नहीं पढ़ पाए। प्रौढ़ शिक्षा का अभियान 30 वर्ष से 50 वर्ष की आयु वाले लोगों को साक्षर बनाना है। उन्हें इतना शिक्षित करना है कि काम चलाने लायक पढ़ लिख सके व अपना हस्ताक्षर कर सके व सामान्य हिसाब किताब कर सके और अपनी दि...