हापुड़, अप्रैल 14 -- एसएसवी पीजी कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। सेवा ग्रुप के प्रत्याशी प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर समेत छह पदों पर जीते हैं। जबकि श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं उप प्रबंधक पद पर जीते हैं। जीत के बाद प्रत्याशियों ने जश्न मनाया। शिक्षा प्रसार समिति जनपद के प्रमुख को-एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज को संचालित करती है। साथ ही एसएसवी इंटर कॉलेज का संचालन भी उक्त समिति द्वारा ही होता है। बीते रविवार को समिति का मतदान एसएसवी डिग्री कॉलेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। सोमवार सुबह दस बजे से महाविद्यालय में मतगणना शुरू हुई। दोपहर बाद नतीजे आने शुरू हो गए।...